69th National Film Award: Alia Bhatt, Kriti Sanon, Allu Arjun BEST ACTOR | Bollywood |वनइंडिया हिंदी

2023-08-24 3

69th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) पाने का सपना फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से जु़डे हर शख्स का होता है। ये वो प्रतिष्ठित अवॉर्ड है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जाते हैं। 69th नेशनल फिल्म आवॉर्ड्स (National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में अबकि बार बॉलीवुड (Bollywood) में बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस (Best Film Actress) का अवॉर्ड एक नहीं बल्कि दो-दो अदाकाराओं को मिलने जा रहा है। इनमें पहला नाम है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जिन्हें गंगूबाी काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में शानदार किरदार निभाने के लिए ये अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि दूसरी बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) का अवॉर्ड मिलेगा कृति सेनन (Kriti Sanon) को उनकी फिल्म मिमि (Mimi) में शानदार एक्टिंग के लिए। वहीं बेस्ट एक्टर (Best Actor) के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के नाम की घोषणा की गई है, उन्हें फिल्म पुष्पा (Pushpa) में शानदार अभिनय के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा से पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से जूरी मेंबर्स ने मुलाकात भी की थी। अनुराग ठाकुर ने सभी विजेताओं को शुभकामना दी।

National Film Awards, 69th National Film Awards, National Award Best Actor, Best Actor, Allu Arjun, Pushpa Film, National Award Best Actress, Best Actress, Alia Bhatt, Gangubai Kathiawadi, Kriti Sanon, Mimi, National Award Best Film, Bollywood, Bollywood News, Entertainment News, Anurag Thakur, Anurag Thakur Statement, Latest News, 69th नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, आलिया भट्ट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#NationalFilmAwards #69thNationalFilmAwards #NationalAwardBestActor #BestActor #AlluArjun #PushpaFilm #NationalAwardBestActress #BestActress #AliaBhatt #GangubaiKathiawadi #KritiSanon #Mimi #NationalAwardBestFilm #Bollywood #Entertainment #AnuragThakur #AnuragThakurStatement #oneindiahindi
~PR.84~ED.104~HT.96~